नोएडा, जनवरी 27 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट के महागुन मायवुड्स स्थित ग्रैप डिजाइन संस्थान द्वारा स्वरभारती कला केंद्र में राष्ट्रीय स्तर की कला एवं संस्कृति प्रतियोगिता का भव्य और सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न क्षेत्रों से 150 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नृत्य, गायन, संगीत, चित्रकला एवं कला प्रदर्शनी जैसी विभिन्न विधाओं में बच्चों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के परिणामों में नृत्य विधा में डी क्रू को प्रथम स्थान, गायन में मयंक तथा चित्रकला में लावण्या को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। अन्य प्रतिभागियों को द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. पूजा सिंह गंगानिया रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्रीमती एकता सोनी (प्रधानाचार्य, सै...