लखनऊ, जून 17 -- यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) सेक्टर-28 में 21 प्लॉट्स के आवंटन की योजना लाया है। इसके जरिए मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरर्स को आमंत्रित किया गया है। ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन मेडिकल डिवाइस पार्क को देश के सबसे बड़े मेडिकल डिवाइस पार्क के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इस स्कीम के जरिए कैंसर केयर, रेडियोलॉजी समेत विभिन्न प्रकार के मेडिकल इंप्लांट्स व उपकरणों की निर्माण इकाई स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त होगा। स्कीम के जरिए 1000 वर्गमीटर के 16 तथा 2100 वर्ग मीटर के 5 प्लॉट्स आवंटन के लिए उपलब्ध हैं। सात जुलाई तक हो सकेगा आवेदन मेडिकल डिवाइस पार्क योजना के अंतर्गत यीडा द्वारा लाई गई मौजूदा स्कीम के जरिए जिन सेक्टर्स को लक्षित किया जा रहा है, उनमें कैंसर केयर, रेडियोलॉजी, इमेजिंग, आईवीडी, इंप्लांट व मेडिकल ...