ग्रेटर नोएडा, जुलाई 17 -- ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में बीच सड़क कार से स्टंटबाजी करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तगड़ी कार्रवाई की है। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एक स्टंटबाज को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने दो कारें जब्त कर के दोनों को सीज कर दिया है। नॉलेज पार्क थाना पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक बिना नंबर प्लेट कार से स्टंटबाजी की जा रही थी जबकि स्टंटबाज का साथी दूसरी कार से इसका वीडियो बना रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच शुरू की थी। पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद दोनों गाड़ियों का पता लगा लिया। पुलिस ने स्टंटबाज के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई करते हुए स्...