ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 29 -- ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क के दोनों तरफ बस-वे का काम अगले वर्ष जनवरी तक पूरा हो जाएगा। अब तक 15 किलोमीटर में बस-वे का काम पूरा हो गया है। इसके तैयार होने पर यह सड़क 12 लेन की हो जाएगी। इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक 130 मीटर चौड़ी सड़क पर बस-वे का काम चल रहा है। लगभग 27 किलोमीटर में निर्माण जारी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति से रोजा गोलचक्कर तक, रोजा से मिलक गोलचक्कर और मिलक से सैनी गोलचक्कर तक तिलपता से नोएडा की तरफ जाने वाली लेन पर काम चल रहा है। वहीं, सुपरटेक जार सोसाइटी के पास से डाढ़ा तक और प्राधिकरण दफ्तर के समीप स्थित गोलचक्कर (105 मीटर सड़क पर) से सेक्टर पाई गोलचक्कर तक दोनों तरफ बस-वे का निर्माण चल रहा ह...