ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 17 -- ग्रेटर नोएडा के डिपो मेट्रो स्टेशन के पास स्थित गोलचक्कर से इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को जोड़ने वाली सड़क को 4 से बढ़ाकर 6 लेन का किया जा रहा है। इसके अगले माह बनकर तैयार होने की उम्मीद है। लगभग एक किलोमीटर लंबी इस सड़क को दोबारा बनाया जा रहा है। 6 लेन की सड़क बनने से आसपास के आवासीय सेक्टरों के अलावा रिठौरी, अजायबपुर आदि गांवों के लोगों के लिए भी आवागमन सुगम हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक, ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए सड़क का पुनर्निर्माण करने के साथ इसको चौड़ा भी किया जा रहा है। दोनों तरफ साढ़े 3 मीटर चौड़ाई बढ़ाई गई है। जुनपत गोलचक्कर से शुरू होकर ओमेक्स पाम ग्रीन सोसाइटी, सेक्टर ओमिक्रोन-3, म्यू और दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईस) के अंतर्गत 750 एकड़ में विकसित ...