नोएडा, सितम्बर 20 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शहर में बंगाली संस्कृति को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के उद्देश्य से बंगीय समाज पहली बार दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन करने जा रहा है। दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत 27 सितंबर से होगी। 2 अक्टूबर तक आयोजित इस उत्सव का 28 सितंबर को भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार विधिवत रूप से शुभारंभ करेंगे। शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बंगीय समाज के प्रवक्ता मनोजीत चक्रवर्ती ने बताया कि दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन सेक्टर गामा वन स्थित सामुदायिक केंद्र में किया जाएगा। डॉ बिपाशा सोम गुने ने बताया कि दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान रोजाना यहां आने वाले भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कोलकाता के कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी। तथागत सेनगुप्ता न...