ग्रेटर नोएडा, नवम्बर 2 -- ग्रेटर नोएडा में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस को एक घायल आदमी के पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके सीने पर दो गोलियों के निशान थे। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को 45 साल के एक प्रॉपर्टी डीलर की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान और हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर की पहचान ग्रेटर नोएडा के बंबावड़ गांव निवासी महिपाल के रूप में हुई है। बादलपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को डा...