ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 18 -- ग्रेटर नोएडा की यमुना सिटी में राजस्थान के नीमराणा स्थित जापानी औद्योगिक जोन की तर्ज पर जापानी सिटी विकसित होगी। इसके लिए 22 दिसंबर को यमुना प्राधिकरण (यीडा) की टीम नीमराणा का दौरा करेगी। इसके बाद इसकी योजना तैयार की जाएगी। यमुना प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट के पास सेक्टर-5ए में जापानी सिटी प्रस्तावित है। यहां निवेश के तौर पर क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां आएंगी। खास तौर पर एआई, सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन एनर्जी, सोलर इनर्जी, ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी निवेश होगा। इस प्रस्तावित सिटी में आधारभूत ढांचा सरकार विकसित करेगी। इन शहरों में उच्चस्तरीय सड़कें, बिजली, सुरक्षा के साथ-साथ नागरिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। जापानी सिटी की कंपनियों में काम करने वाले लोगों को घर, स्कूल, अस्पतालों समेत अन्...