ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, जून 4 -- ग्रेटर नोएडा के पास दादरी क्षेत्र के 20 गांवों में पंचायत व्यवस्था अब जल्द खत्म होने जा रही है। प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है। अब इन गांवों में ग्राम प्रधान के चुनाव भी नहीं होंगे। पंचायत चुनाव को लेकर चल रही परिसीमन की कार्रवाई से इन गांवों को बाहर रखा जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में गांव के परिसीमन का काम चल रहा है। 6 जून तक काम पूरा होना है, जिसके बाद शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। वहीं, जिन गांवों में ग्राम पंचायतें खत्म होंगी, यह गांव अब नए नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में शामिल हो गए हैं। यह भी पढ़ें- नए नोएडा के लिए मई से होगा जमीन अधिग्रहण, 80 गांवों की जमीन पर बसेगा सुंदर शहर इनमें दादरी ब्लॉक के 20 गांव आनंदपुर, राजपुर कलां, रधुनाथपुर पार्ट, फूलपुर, नंगला नैनसुख, मिलक खंदे...