ग्रेटर नोएडा, फरवरी 22 -- ग्रेनो वेस्ट की डी पार्क पुलिस चौकी के पास शुक्रवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक के डाटा मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी और भाग गए। मैनेजर की कार में लगे डैश कैमरे में बदमाश कैद हुए हैं। परिजनों ने मैनेजर के ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से दरभंगा के रहने वाले प्रमोद कुमार मिश्रा का परिवार गाजियाबाद के वसुंधरा में रहता है। उनका 28 वर्षीय बेटा मनजीत कुमार मिश्रा लखनऊ के ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में डाटा मैनेजर था। वह ग्रेनो वेस्ट स्थित डाटा सेंटर में बैंक के काम से रोजाना आता-जाता था। पुलिस के मुताबिक रोजाना की तरह मनजीत शुक्रवार की सुबह भी वसुंधरा गाजियाबाद से अपनी कार में सवार होकर डाटा सेंटर आ रहा था। जैसे ही व...