नोएडा, सितम्बर 20 -- बादलपुर में निर्माण का काम जल्द शुरू होगा , पतवाड़ी और शाहबेरी के लिए भी प्रस्ताव तैयार होगा, मंजूरी मिलने के बाद निविदा जारी होगी ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बादलपुर समेत तीन स्थानों पर 33 केवी क्षमता के विद्युत उपकेंद्र का निर्माण किया जाएगा। प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बादलपुर उपकेंद्र का शिलान्यास जल्द किया जाएगा। वहीं, दो अन्य का प्रस्ताव तैयार किया गया है। सैद्धांतिक व प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद निविदा जारी की जाएगी। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक तीन नए विद्युत उपकेंद्र बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टरों के साथ आसपास के गांवों में रहने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा। तेजी से बढ़ती आबादी के कारण बिजली नेटवर्क की क्षमता कम पड़ने...