ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 चौड़ी सड़क पर तिलपता गोलचक्कर से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) के फ्लाईओवर तक सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क दोनों तरफ दो-दो लेन यानी सात मीटर चौड़ी होगी। प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। दरअसल ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लाइफ लाइन बन चुकी 130 मीटर सड़क के सर्विस मार्ग का काम अभी कई स्थानों पर अधूरा पड़ा हुआ है, जिसके चलते आवागमन में असुविधा हो रही है। इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव भी सबसे अधिक रहता है। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होने वाली है। इसके बाद वाहनों की संख्या और अधिक बढ़ जाएगी। इसको देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सर्विस रोड का निर्म...