ग्रेटर नोएडा। सीएल मौर्य, अगस्त 30 -- दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की परियोजना के तहत ग्रेटर नोएडा में विकसित की जा रही स्मार्ट इंटीग्रेटेड टाउनशिप में उद्योग लगाना अब महंगा हो गया है। औद्योगिक भूखंडों की आवंटन दर में लगभग 13 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। नई आवंटन दर 27,000 रुपये प्रति वर्गमीटर हो गई है। इसी के साथ योजना भी शुरू कर दी गई है। बीते जुलाई माह में हुई इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) की बोर्ड बैठक में आवंटन दर में वृद्धि से संबंधित प्रस्ताव को बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद कार्यालय आदेश जारी कर दिया गया है। नई आवंटन दर चालू वित्तीय वर्ष से लागू मानी जाएगी। बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण औद्योगिक अपनी सभी तरह की संपत्तियों की आवंटन दरों में औसतन पांच फीसदी की बढ़ोतरी पहले ही कर चुका है। इ...