नोएडा, अक्टूबर 23 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। छठ पूजा शनिवार यानी 25 अक्तूबर से शुरू होगी। इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। छठ समितियों के साथ ग्रेनो प्राधिकरण ने भी क्षेत्र में स्थित छठ घाटों की साफ-सफाई और उन्हें दुरुस्त करने का काम शुरू करा दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा चेरी काउंटी टेकजोन-4 ग्रेनो वेस्ट, आईईसी कॉलेज नॉलेज पार्क-टू के पास स्थित पार्क, शनि मंदिर के पास नवादा गांव और काली बाड़ी मंदिर सेक्टर पाई- टू के पास छठ व्रतियों के लिए विशेष रूप से घाट की व्यवस्था की है। पार्क में बने घाट की साफ-सफाई और मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने बताया कि छठ महापर्व की शुरूआत 25 अक्तूबर को नहाय खाय से होगी। समिति द्वारा सेक्टर नॉलेज पार्क-टू में आईईसी इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने पार्...