ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली की पुलिस ने सोमवार को बोड़ाकी गांव में खंडहर मकान में चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने 1500 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, मशीनें और उपकरण बरामद किए। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि दादरी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बोड़ाकी गांव में एक खंडहर मकान में छापेमारी की। पुलिस की जांच में पता चला कि मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। फैक्टरी से भारी मात्रा में रासायनिक पाउडर, मशीनें, पैकिंग सामग्री और डेटोनेटर तार बरामद हुए। पुलिस ने यहां से तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। उनकी पहचान गाजियाबाद निवासी रामलखन, आजाद और बहराइच के रहने वाले राजेंद्र के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तह...