ग्रेटर नोएडा, अगस्त 21 -- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को बिसरख के डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण ने करीब 25 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई। प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। बिसरख गांव के डूब क्षेत्र (खसरा संख्या-112 व 113) की लगभग 25 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कॉलोनाइजर ने कब्जा कर लिया था और यहां पर अवैध कॉलोनी काटकर प्लॉटिंग कर रहे थे। इस बारे में लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। टीम ने बुधवार को योजनाबद्ध तरीके से मौके पर जाकर कार्रवाई की। प्राधिकरण की तरफ से तीन जेसीबी और दो डंपर का इस्तेमाल कर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई लगभग दो घंटे चली। बताया गया कि यह जमीन प्राधिकरण के अधिसूचित क्षे...