ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 11 -- ग्रेटर नोएडा में आईटी की बड़ी कंपनियां खुलेंगी। इसके लिए प्राधिकरण ने लंबे समय के इंतजार के बाद आईटी सेक्टर के छह बड़े भूखंडों की योजना लॉन्च की है। इसमें गुरुवार से पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक योजना में शामिल छह भूखंडों में से सेक्टर टेकजोन में तीन और नॉलेज पार्क-5 में तीन भूखंड हैं, जिनका क्षेत्रफल 4047, 8094, 40,470 और 73,030 वर्गमीटर है। इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। 4,047 और 8,094 वर्गमीटर के भूखंड ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर नॉलेज पार्क-5 में और 40,470 व 73,030 वर्गमीटर के तीन भूखंड टेकजोन में हैं। इस योजना में पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 29 अक्तूबर निर्धारित है। वहीं, प्रोसे...