ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 10 -- ग्रेटर नोएडा के कासना कस्बे से सेक्टर ईकोटेक-6 गोलचक्कर तक डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क को दोबारा बनाने यानी मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। यहां नई परत बिछाई जा रही है। इससे सड़क की ऊंचाई नहीं बढ़ेगी। परत को उतारकर उसका दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक, कासना से ईकोटेक-6 गोलचक्कर तक की 80 मीटर चौड़ी सड़क 6 लेन की है। यह सड़क जगह-जगह पर टूटी होने की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यही नहीं, कासना कस्बे में कुछ स्थानों पर चौड़ाई भी कम है। ट्रैफिक का काफी दबाव होने की वजह से अक्सर जाम की समस्या पैदा हो जाती है। डेढ़ किलोमीटर में दोबारा सड़क बनने से कस्बे में ट्रैफिक जाम की समस्या भी दूर हो जाएगी। कासना में कुछ स्थानों पर सड़क की चौड़ाई कम है। ऐसे...