ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, अगस्त 22 -- ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात हुए एक कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे का शिकार हुई कार में सवार सभी लोग हरिद्वार से फरीदाबाद जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दादरी थाना पुलिस ने क्रेन व हाइड्रा की मदद से कार को काट-काटकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, दिनांक 21.08.2025 को थाना दादरी क्षेत्रांतर्गत अकबरपुर टोल प्लाजा के पास ईस्टर्न पेरिफेरल पर एक ट्रक रजि0 नं0- TS08UB7694 में एक कार वैग...