ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, मई 26 -- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Stations) स्थापित करने के लिए 15 स्थान चिह्नित किए हैं। योजना को सफल बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम उन शहरों का अध्ययन करेगी, जहां पर यह व्यवस्था कारगर साबित हो रही है। इसके बाद टेंडर जारी किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने पर जोर दे रही है। इसके तहत प्राधिकरण ने भी व्यावसायिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की विस्तृत योजना बनाई है। ग्रेटर नोएडा में प्रथम चरण में 15 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। प्रत्येक स्टेशन पर तीन चार्जिंग पॉइंट होंगे।  प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक मनोज सचान ने बताया कि ईवी चार्जिंग स्टेशन के निर्माण, रखरखाव और स...