Greater noida, अक्टूबर 24 -- ग्रेटर नोएडा के रबुपूरा में आठ दिन पहले हुई मारपीट में घायल हुए एक दलित युवक की शुक्रवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे विधायक ने पीड़ित परिजनों की मुख्यमंत्री से फोन पर बात कराई और आश्वस्त किया कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस मामले में पुलिस पहले ही दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और अन्य की तलाश जारी है। यह घटना 15 अक्टूबर की रात रबूपुरा कस्बे में हुई। जब सुमित अपने भतीजे अनिकेत के साथ सैयद पोखर पर जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान वहां पर आसिफ अपने 10-12 साथियों के साथ आया और दोनों पर डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। साथ ह...