ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 9.30 बजे इंडिया एक्सपो मार्ट में निवेश, नवाचार और संस्कृति के महाकुंभ यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम से 16 घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे और तैयारियां परखीं। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए। प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेड शो में रहेंगे। वह सुबह 9.20 पर ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे और 10.50 बजे हेलीकॉप्टर से वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री एक्सपो मार्ट में उद्यमियों को भी संबोधित करेंगे। प्रदेश सरकार की एक जिला, एक उत्पाद योजना के पवेलियन में वह कारीगरों से मुलाकात भी कर सकते हैं। 29 सितंबर तक चलने वाले ट्रेड शो के लिए सुरक्षा ...