ग्रेटर नोएडा, नवम्बर 3 -- ग्रेटर नोएडा में दादरी के पास प्राॅपर्टी डीलर महिपाल हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में ही पर्दाफाश कर रविवार को बीफार्मा के छात्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपी महिपाल की बेटी से एकतरफा प्रेम करता था। पिता महिपाल द्वारा अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर देने से नाराज होकर उसने इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को प्रॉपर्टी डीलर महिपाल का शव गांव बंबवाड़ को जाने वाले रास्ते पर मिला था। महिपाल के सीने में दो गोली लगी थीं। पुलिस ने इस मामले में दीपक गोस्वामी निवासी रोहटा मीरपुर मेरठ, हाल निवासी महामेधा वाली गली सूरजपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पिस्टल, कारतूस और दो मोबाइल बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि वह बी-फार्मा थर्ड ईयर का छात्र है। वर्ष 2022 ...