नोएडा। हिन्दुस्तान, जुलाई 14 -- नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक और सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक मेट्रो रूट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) की मंजूरी की प्रक्रिया फिर से अटक गई है। केंद्र ने शासन के जरिये इन दोनों रूट के बजट को लेकर नए सिरे से जानकारी मांगी है। ऐसे में इन परियोजना की डीपीआर मंजूरी की प्रक्रिया में और देरी होगी। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक 11 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने प्रस्तावित हैं। इन स्टेशन में नोएडा क्षेत्र के सेक्टर-51, 61, 70, 122, 123 के अलावा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-4, ईकोटेक 12, सेक्टर-2, सेक्टर-3, सेक्टर-10, सेक्टर-12 और नॉलेज पार्क-5 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने प्रस्तावित हैं। इस रूट पर मेट्रो चलाने में 2991 करोड़ 60 लाख रुपये प्रस्तावित है...