बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- बुलंदशहर डीएवी कॉलेज के मैदान पर सिकंदराबाद के बीबीसी स्कूल द्वारा आयोजित बीबीसी यंग हंट क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच स्टार -11 नोएडा और ब्लू टाइगर क्लब ग्रेटर नोएडा के बीच हुआ। टॉस जीतकर ब्लू टाइगर क्लब क्रिकेट टीम ग्रेटर नोएडा ने स्टार- 11 नोएडा को 117 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार 11 नोएडा क्रिकेट टीम ने मात्र 12.2 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। स्टार 11 नोएडा क्रिकेट टीम के निखिल नागर को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। दूसरा मैच टैप्स क्रिकेट एकेडमी मेरठ और ब्लू टाइगर क्लब ग्रेटर नोएडा के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए टैप्स क्रिकेट एकेडमी मेरठ टीम ने ब्लू टाइगर क्लब ग्रेटर नोएडा को 136 रन का लक्ष्य दिया, टैप्स क्रिकेट एकेडमी टीम के चिराग च...