ग्रेटर नोएडा, अगस्त 24 -- ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा ऐक्शन लिया है। पति विपिन के बाद अब सास दयावती को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में पति के अलावा सास, ससुर और विपिन के भाई के खिलाफ केस दर्ज किया था। जानकारी के मुताबिक निक्की की सास दयावती जिम्स अस्पता के पास से पकड़ी गई है। उधर विपिन को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि रविवार को दयावती अस्पताल में भर्ती अपने बेटे विपिन को देखने जा रही थी, इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। विपिन आज पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया था। उसने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की थी जिसके बाद पुलिस को मजबूरन उस पर गोली चलानी पड़ी। गोली उसके पैर में लगी। वह फिलहाल जिम्स अस्पताल में भर्ती है। विपिन पर...