गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, अप्रैल 9 -- गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। एनएच नौ से शाहबेरी के बीच लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए नए नाले पर सड़क बनाने की तैयारी है। पहले करीब दो किलोमीटर लंबा नाला बनाया जाएगा। इसके ऊपर ही सड़क का भी निर्माण किया जाएगा। इससे लोगों को राहत मिल सकेगी। क्रॉसिंग रिपब्लिक में करीब 29 सोसाइटियां हैं, जिसमें एक लाख से अधिक लोग रहते हैं। एनएच नौ से क्रॉसिंग रिपब्लिक होते हुए ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले शाहबेरी मार्ग की चौड़ाई कम है। इस कारण इस मार्ग पर हर वक्त जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। सबसे अधिक जाम सुबह और शाम को लगता है। यह भी पढ़ें- FNG एक्सप्रेसवे को मंजूरी, फरीदाबाद से UP जाना होगा आसान; जानिए रूट प्लान इस समस्या को दूर करने के लिए अब नगर निगम ने एक योजना तैयार की है।...