ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, अगस्त 9 -- ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा-टू स्थित मिग्सन गोलचक्कर से मकौड़ा गोलचक्कर के बीच की सड़क को छह लेन किया जाएगा। प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर इसके निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह सड़क आगे जाकर 105 मीटर चौड़ी सड़क से जुड़ती है। इससे मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क के लिए आवागमन सुगम हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर ईटा-टू स्थित मिग्सन सोसाइटी गोलचक्कर से मकौड़ा गोलचक्कर के बीच की सड़क अभी चार लेन है। लगभग दो किलोमीटर लंबी यह सड़क जगह-जगह पर टूटी चुकी है, जिससे आवाजाही में दिक्कत होती है। ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है। आने वाले कुछ महीने में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर चालू होने पर 130 मीटर चौड़ी सड़क समेत शहर की अन्य प्रमुखों सड़कों पर ट्रैफिक का ...