ग्रेटर नोएडा, नवम्बर 23 -- ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विकसित किए जा रहे मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब को मेट्रो लाइन और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब को रेलवे लाइन से जोड़े जाने का रास्ता साफ हो गया है। इसका रूट तय करते हुए मास्टर प्लान 2041 में सम्मिलित करने के महत्वपूर्ण प्रस्ताव को प्राधिकरण बोर्ड की मुहर लग गई। प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त और नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन दीपक कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 141वीं बोर्ड बैठक में निर्मित फ्लैटों की योजना, ई-साइकिल के संचालन, रजिस्ट्री न करने वाले बिल्डरों पर कार्रवाई सहित आमजन व शहर में सुविधाएं बढ़ाने से संबंधित 20 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी मिली। इस दौरान अपर मुख्य आलोक कुमार भी मौजूद रहे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताया कि नेशनल इंडस...