ग्रेटर नोएडा, जनवरी 20 -- ग्रेटर नोएडा के अल्फा, बीटा,गामा और डेल्टा समेत 15 सेक्टरों में गंगाजल की आपूर्ति बढ़ेगी। इस समय 60 फीसदी गंगाजल और 40 फीसदी भूजल की आपूर्ति की जा रही है। पहले इन सेक्टरों के घरों में गंगाजल आंशिक मात्रा में पहुंच रहा था।लीकेज की समस्या हो रही ठीक प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक सोमवार को किसी सेक्टर से दूषित पेयजल आपूर्ति की शिकायत नहीं मिली, फिर भी एहतियात के तौर पर पेयजल पाइप लाइन में लीकेज की समस्या का तुरंत समाधान किया जा रहा है। नलकूपों पर पेयजल का क्लोरीनेशन मानक के अनुसार हो रहा है या नहीं इसकी भी निगरानी की जा रही है। जिम्मेदारी तय कर दी गई है।बढ़ाई जाएगी गंगाजल की आपूर्ति इस बीच प्राधिकरण के जल विभाग के अधिकारियों का दावा है कि शहर के सबसे पुराने और अधिक बसावट वाले सेक्टरों अल्फा-1,2, बीटा-1,2, गामा-1,2...