नोएडा, सितम्बर 9 -- नोएडा के नॉलेज पार्क 3 में स्थित एक प्राइवेट मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी कॉलेज में मंगलवार को एक हैरान करने वाली वारदात के बाद दहशत फैल गई। दरअसल यहां के हॉस्टल में सुबह-सुबह गोली चलने की आवाज सुनाई दी, इसके बाद जब हॉस्टल के लोगों ने जाकर देखा तो वहां रहने वाला एक छात्र अपने कमरे में मृत पाया गया। उसकी मौत सिर में गोली लगने से हुई, जबकि उसी कमरे में उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हालत में मिला। हालांकि पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि गोली किसने चलाई। पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय मृतक छात्र आंध्र प्रदेश का रहने वाला था और एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। जबकि घायल छात्र एक पुलिसकर्मी का बेटा है और कमरे से जो पिस्तौल मिली है वह भी उसके पिता की है। इस घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक सुरक्षा गार्ड लाइट बंद करने छात्रावास में गया...