ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, फरवरी 20 -- ग्रेटर नोएडा के सोरखा गांव में जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। कॉलोनाइजर यहां ग्राम समाज की करीब 100 बीघा जमीन पर कब्जा करने के बाद बाउंड्री कर प्लॉटिंग कर रहे थे। दादरी तहसील की टीम ने इसकी जानकारी होने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने करीब 150 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। दादरी तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान ने बुधवार को बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि सोरखा गांव में खसरा नंबर 461, 463, 467, 497, रकबा लगभग 100 बीघा जमीन पर कॉलोनाइजरों ने कब्जा कर लिया है, यहां पर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही है। टीम ने कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी कर कब्जा हटाने के आदेश दिए, लेकिन उसके बावजूद भी यहां अवैध निर्माण कर कॉलोनी काटी जाती रही। मामले का संज्ञ...