ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 14 -- ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर-कासना मार्ग की मरम्मत यानी नई परत बिछाने का काम शुरू हो गया है। मुख्य मार्ग के साथ सर्विस मार्ग की भी मरम्मत कराई जा रही है। लगभग 12 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के तीन में से दो हिस्सों को चमकाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुताबिक केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) की जांच रिपोर्ट और सुझावों पर सूरजपुर-कासना मार्ग के दो हिस्सों सूरजपुर घंटाघर चौक से एलजी गोलचक्कर और सेक्टर पी-3 गोलचक्कर से कासना तक की सड़क की मरम्मत कराई जा रही है। यह सड़क बार-बार टूट रही थी, इसलिए काम शुरू कराने से पहले सीआरआरआई से जांच कराई गई। लगभग 12 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर वाहनों का काफी दबाव रहता है। हर रोज हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। सीआरआरआई ने दो हिस्सों सूरजपुर घंटाघर चौक से एलजी गोलचक्...