ग्रेटर नोएडा। सीएल मौर्य, नवम्बर 1 -- ग्रेटर नोएडा शहर के नॉलेज पार्क-1 और दो को जोड़ने के लिए हवालिया नाला पर तुगलपुर के पास नया पुल बनाया जाएगा। प्राधिकरण ने इसकी कार्ययोजना बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। आईआईटी से जांच और सर्वे का काम पूरा कराया जा चुका है। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक, चार लेन के प्रस्तावित पुल का निर्मााण सिंचाई विभाग द्वारा कराया जाएगा, जबकि खर्च प्राधिकरण उठाएगा। परी चौक पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए यह कार्ययोजना बनाई गई है। योजना के मुताबिक नॉलेज पार्क-1 स्थित पुलिस थाने के सामने से जाने वाली सड़क को इंडिया एक्सपो मार्ट के पास लोहिया पार्क के बराबर से 24 मीटर चौड़ी सड़क से सीधे जोड़ने के लिए हवालिया नाला पर पुल का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, नाले के दोनों तरफ कुछ हिस्से में सड़क का विस्तार भी किया जाएगा...