ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर बीटा-1, 2, अल्फा-2 और सेक्टर-36 में बने वेंडिंग जोन में पथ विक्रेताओं को इस माह दुकानें और स्थान आवंटित होने की उम्मीद है। इसके लिए लॉटरी में सफल रहे आवेदकों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। रेहड़ी लगाने वालों को नए वर्ष में नई जगह मिल जाएगी। ग्रेटर नोएडा के आवासीय सेक्टरों में रेहड़ी और पटरी वालों से निजात पाने के लिए प्राधिकरण ने सभी सेक्टरों में वेंडिंग जोन की योजना बनाई। योजना के मुताबिक जो पथ विक्रेता जिस सेक्टर में ठेली लगाता है, उसको उसी सेक्टर के वेंडिंग जोन में जगह आवंटित की जाएगी। वर्ष 2022 में हुए सर्वेक्षण में 619 पथ विक्रेताओं को चिह्नित किया गया। अर्बन सर्विसेज विभाग के अधिकारी के मुताबिक, योजना के तहत अब तक नौ सेक्टरों अल्फा-2, बीटा-1, 2, गामा-2, डेल्टा-1, 3, पाई-1, 2 और स...