लखनऊ, अक्टूबर 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार ग्रेटर नोएडा के बोदाकी में 8,000 करोड़ रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप और लॉजिस्टिक्स हब बनाएगी। इसकी स्वीकृति भारत के लॉजिस्टिक्स तंत्र को आधुनिक बनाने के प्रयासों में एक ऐतिहासिक कदम है। राज्य सरकार का मानना है कि यह परियोजना राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति और विकसित भारत @2047, एक विकसित, वैश्विक प्रतिस्पर्धी भारत के विज़न को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। 800 एकड़ में फैला यह परिसर कंटेनर टर्मिनल, वेयरहाउसिंग कॉम्प्लेक्स और मल्टीमॉडल परिवहन अवसंरचना जैसी सुविधाओं से युक्त होगा, जिसमें डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से सीधी कनेक्टिविटी भी शामिल होगी। इससे पश्चिम भारत के बंदरगाहों और औद्योगिक केंद्रों तक माल की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी। बोदाकी लॉजिस्टिक्स...