ग्रेटर नोएडा, जुलाई 7 -- ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 से हादसे की खबर सामने आई है। यहां के एक पार्क में छह साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसे की वजह बच्चे का पानी में डूबना बताया गया है। दरअसल बारिश के कारण पार्क में बने फाउंटेन में पानी भर गया था, जिसमें बच्चा नहाने चला गया। मगर गहराई का अंदाजा न लगने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। बच्चे के काफी समय तक वापस न आने पर घरवालों ने खोजबीन की तो मालुम हुआ कि बच्चा फाउंटेन में मरा पड़ा है। घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। खबर अपडेट हो रही है...

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...