ग्रेटर नोएडा। सीएल मौर्य, मई 9 -- आंधी, तूफान, तेज बारिश जैसी प्राकृतिक आपदा और आपातकालीन स्थिति में लोगों को अलर्ट करने के लिए ग्रेटर नोएडा में चौक-चौराहों और प्रमुख स्थानों पर सेफ सिटी परियोजना के तहत एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। पब्लिक एड्रेस सिस्टम (सार्वजनिक घोषणा प्रणाली) के माध्यम से जरूरी मैसेज प्रसारित किए जाएंगे, ताकि लोग अपना बचाव कर सकें। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार की सेफ सिटी परियोजना और आधुनिक यातायात प्रबंधन के तहत ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 2700 से अधिक हाइटेक कैमरे लगाने की तैयारी चल रही है। इसका उद्देश्य शहर की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करना है। इस परियोजना पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 227.60 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस परियोजना में अब सभी चौराहों और प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन और पब्ल...