ग्रेटर नोएडा, जुलाई 30 -- ग्रेटर नोएडा के जीएनआईओटी कॉलेज (ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) की बीटेक की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली। बेटी की आत्महत्या पर परिजनों ने केसीसी कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाया है। घरवालों का आरोप है कि परीक्षा के दौरान छात्रा से पर्ची पकड़ी गई थी, जिसके बाद छात्रा ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले शारदा यूनिवर्सिटी की बीडीएस की एक छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। जीएनआईओटी कॉलेज की मृतक छात्रा के घरवालों ने आरोप लगाया है कि बेटी ने तनाव के चलते आत्महत्या की है। छात्रा के पास जो पर्ची पकड़ी गई थी, वह उस विषय की नहीं थी। इसके बाद छात्रा की कॉपी जबरन छीन ली गई और परीक्षा में उसकी बैक लगा दी गई। परिजनों का आरोप है कि इसके बाद से छात्रा तनाव में थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामले क...