ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 27 -- ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक से रामपुर सेक्टर बीटा-वन गोलचक्कर तक की सड़क को जल्द चौड़ा किया जाएगा। चार लेन की इस सड़क के छह लेन होने से वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसका टेंडर जारी कर दिया है। नए साल में सड़क का काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एकमूर्ति से सैनी गोलचक्कर तक फुटपाथ बनाया जाएगा। इससे पैदल चलने वाले लोगों को सुविधा होने के साथ धूल उड़ने की समस्या भी दूर हो जाएगी। यह भी पढ़ें- लिंक एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे यमुना सिटी के 10 सेक्टर,कई शहरों तक होगी सीधी पहुंच प्राधिकरण के परियोजना विभाग के अधिकारी के मुताबिक, सूरजपुर-कासना रोड पर स्थित एलजी चौक से वाया आशियाना सोसाइटी गोलचक्कर सेक्टर गामा-वन व सेक्टर बीटा-वन रामपुर गोलचक्कर तक की सड़क को छह लेन का किया जाए...