ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 3 -- ग्रेटर नोएडा के एलजी गोलचक्कर पर जाम खत्म करने की तैयारी है। इसके लिए गोलचक्कर से रामपुर सेक्टर बीटा-वन (प्राधिकरण का पुराना दफ्तर) तक की सड़क को चौड़ा कर छह लेन का किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के परियोजना विभाग की टीम ने सर्वेक्षण कर लिया है। सीईओ से मंजूरी लेकर जल्द निविदा जारी की जाएगी। नए वर्ष में काम शुरू होने की उम्मीद है। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक एलजी गोलचक्कर से दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर गामा-2 गोलचक्कर से होते हुए रामपुर सेक्टर बीटा-1, 2 तक की तरफ जाने वाली सड़क अभी चार लेन की है। वाहनों का दबाव होने के चलते एलजी गोलचक्कर पर व्यस्त समय में जाम लग जाता है। ऐसे में सड़क को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण में रामपुर गोलचक्कर तक 1.7 किलोमीटर लंबी सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। म...