ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, मई 4 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आस्था ग्रीन सोसाइटी में गंदा पानी पीने के कारण लगातार लोग बीमार पड़ रहे हैं। शनिवार तक 150 लोगों की तबीयत बिगड़ चुकी है। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर प्रबंधन पर अंडरग्राउंड टैंकों की साफ-सफाई में लापरवाही का आरोप लगाया है। सेक्टर-4 स्थित आस्था ग्रीन सोसाइटी के चार टावर में करीब 200 परिवार रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से सोसाइटी के लोग लगातार बीमार हो रहे हैं। सोसाइटी में रहने वाले बिपिन सिंह ने बताया कि लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हो रही है। पीड़ितों में बच्चों की संख्या अधिक है। लोगों का आरोप है कि टैंक की सफाई का काम ठीक से नहीं किया गया, जिसके कारण घरों में गंदा पानी आने से लोग बीमार हो रहे हैं। बिपिन सिंह के अनुसार, हर महीने समय पर मेंटिनेंस फीस देने के बावजूद बिल्डर प...