नोएडा। हिन्दुस्तान, मई 6 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ईको विलेज-1 सोसाइटी में सोमवार सुबह वॉक कर रही एक महिला पर पालतू कुत्ता झपट पड़ा। कुत्ते से खुद को बचाने के चक्कर में लगभग 10 फीट ऊंचे पोडियम से नीचे गिर गई। इसके चलते उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोसाइटी के एनटू टावर स्थित फ्लैट नंबर-507 में पिछले तीन वर्ष से 37 वर्षीय महिला अथर परिवार के साथ रहती हैं। उनके पति मुनीब ने बताया कि अथर सोमवार सुबह करीब 9 बजे रोजाना की तरह सोसाइटी में पोडियम पर घूम रही थीं, तभी सामने से एक महिला पालतू कुत्ते को लेकर आती हुई दिखाई दी। अथर को देखकर कुत्ता उनकी ओर भौंकते हुए काटने के लिए दौड़ा। कुत्ते को अपनी ओर आता देख अथर डर गईं और खुद को बचाने की कोशिश करने लगीं। इसी दौरान हड़बड़ाहट में वह प...