नई दिल्ली, फरवरी 5 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अलग-अलग सोसाइटी में दूषित पानी पीने से बीमार होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 250 हो गई है। इको विलेज-1 सोसाइटी की पानी की निजी लैब में जांच कराने पर कॉलीफॉर्म की मात्रा अधिक मिली। यह बैक्टीरिया पानी को दूषित करता है। वहीं, टीडीएस की मात्रा भी अधिक मिली। शुरू में इको विलेज-1 में लोग बीमार हुए। इसके बाद पंचशील हाईनिस, अरिहंत आर्डेन सोसाइटी में भी मामले आने शुरू हो गए। लोगों ने प्राधिकरण की जलापूर्ति पर सवाल खड़े किए हैं। प्राधिकरण ने पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। वहीं, यहां के एक निवासी ने अपने घर के पानी का सैंपल निजी प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि कॉलीफॉर्म की मात्रा अधिक आई है। इसके कारण भी लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायतें हो रही हैं। साथ ही कुछ अन्य बैक्टीरिया भ...