ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, अगस्त 12 -- ग्रेटर नोएडा में लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मार्गों का विस्तार कर शहर की प्रमुख 130 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ने की तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए सर्वे किया जा रहा है। इसके अलावा 105 मीटर चौड़ी सड़क को दादरी में जीटी रोड से जोड़ा जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जुनपत से बोड़ाकी तक के लिए टेंडर जारी कर दी है। नॉलेज पार्क-टू स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट और आसपास के इलाके को सूरजपुर-कासना मार्ग से जोड़ने के लिए एक नए रास्ते का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए कैलाश अस्पताल के पास वाली सड़क का विस्तार किया जाएगा। नाले के ऊपर पुलिया का निर्माण कर नॉलेज पार्क से जोड़ा जाएगा। एक स्थान पर भूमि का विवाद है। इस समस्या के निस्तारण के लिए बातचीत चल रही है। इस सड़क के बन जाने से नॉलेज पार्क-1,2 और तीन म...