ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 28 -- ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर हुए गड्ढे अगले 15 दिनों में भर जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए विकास कार्य तेज कर दिए हैं। सभी वर्क सर्किल के प्रभारियों को इस बारे में निर्देश भी दिए गए हैं। सड़क के मुद्दे पर बीते दिनों शासन स्तर पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई थी। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों पर 928 गड्डे चिह्नित किए गए थे, जिनमें से 643 गड्ढे भरने का काम पूरा हो चुका है। शेष 285 गड्ढे भरने का काम 15 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। सभी वर्क सर्किल में काम चल रहा है। वहीं, प्राधिकरण ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 106.57 किलोमीटर सड़क की मरम्मत का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसमें से 58.83 किलोमीटर सड़क की मरम्मत का कार्य अब...