नोएडा, दिसम्बर 1 -- ग्रेटर नोएडा में एक विवाह समारोह के दौरान की गई हर्ष फायरिंग ने 10 वर्षीय मासूम की जान पर बना गई। घटना रविवार देर रात जारचा थाना क्षेत्र के नगला चमरू गांव में हुई, जहां बारात आने के बाद कुछ लोगों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। उसी दौरान एक गोली बच्चे को जा लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घायल बच्चे कृष को तुरंत कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। यह भी पढ़ें- शादी में खाने के लालच में पहुंचा बच्चा, लूटने लगा था नोट; जवान ने फिर मारी गोली पुलिस के अनुसार, जिस लाइसेंसी हथियार से गोली चली, वह एक रिटायर्ड फौजी के नाम दर्ज है। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसका बेटा ही हथियार लेकर बारात में आया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी ...