ग्रेटर नोएडा, फरवरी 4 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटियों में बीमार होने वाले निवासियों की संख्या बढ़ती जा रही है। कई सोसाइटी के लोगों को पेट दर्द, उल्टी और लूज मोशन की शिकायत आ रही है। इनमें कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। सोसाइटी के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। माना जा रहा है कि दूषित पानी की आपूर्ति की वजह से ऐसा हुआ है। सोमवार को ग्रेनो वेस्ट की अरिहंत आर्डेन, सुपरटेक इको विलेज वन और पंचशील हाईनिश सोसाइटी में भी 100 से अधिक लोग बीमार हुए हैं। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पानी के सैंपल भर जांच के लिए भेजे हैं। पंचशील हाईनिश सोसाइटी में रहने वाले जितेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि पिछले दो दिन से उन्हें लूज मोशन की शिकायत हो रही है। वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। सोसाइटी में कई लोग पेट दर्द ...