ग्रेटर नोएडा, अगस्त 26 -- ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए आईटीबीपी गोलचक्कर की चौड़ाई को कम किया जाएगा। वहीं, डिवाइडर की लंबाई भी कम होगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस काम पर 95 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर स्वर्णनगरी के पास स्थित आईटीबीपी गोलचक्कर की चौड़ाई (परिधि में) 2.5 मीटर और चारों डिवाइडर की लंबाई 2.7 मीटर कम की जाएगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर अगले एक माह में काम शुरू करा दिया जाएगा। नवीनीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम एक साल में पूरा करना होगा। इससे वाहनों की आवाजाही सुगम हो जाएगी। ग्रेटर नोएडा का विस्तार और आबादी बढ़ने से ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है। शहर के प्रमुख गोलचक्कर आईटीबीपी सेक्टर स्वर्णनगरी, रायन स्कूल ...