ग्रेटर नोएडा, अक्टूबर 16 -- ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट की 130 मीटर चौड़ी सड़क को अब यमुना सिटी से जोड़ने की तैयारी है। यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) ने क्षेत्र में बनने वाली 25 किलोमीटर सड़क के लिए भूमि खरीद और सड़क का निर्माण एनएचएआई से कराने की योजना बनाई है। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि 130 मीटर चौड़ी सड़क ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी गोल चक्कर से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-1, 2, 3, 5, ईटा, जीटा, ओमीक्रॉन से होते हुए सिरसा तक बनी है। इससे आगे यह सड़क यमुना प्राधिकरण के सेक्टरों को आपस में जोड़ेगी। यह सड़क अलाउदा गांव से शुरू होकर एयरपोर्ट के पास से होकर एनसीआर प्लानिंग बोर्ड द्वारा प्रस्तावित पलवल-खुर्जा एक्सप्रेसवे से मिलेगी। यह सड़क 25 किलोमीटर लंबी बनेगी, जिसके लिए प्राधिकरण को करीब 812 एकड़ भूमि खरीदनी होगी। जमीन खरीद ...